रघुनाथ राव (राघोबा) ने पेशवा का पद प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों के साथ कौनसी संधि की थी?

रघुनाथ राव (राघोबा) ने पेशवा का पद प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों के साथ कौनसी संधि की थी?
Suman Changed status to publish जनवरी 25, 2023
रघुनाथ राव ने पेशवा का पद प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों के साथ सूरत की संधि की थी।
सूरत की संधि-( soorat kee sandhi )
राघोबा भागकर बंबई गया और कौंसिल के अध्यक्ष हॉर्नबाई से बातचीत की। तत्पश्चात कंपनी की बंबई शाखा और राघोबा के बीच 6 मार्च,1775 को संधि हो गई, जिसे सूरत की संधि कहते हैं। इस संधि की शर्तें निम्नलिखित थी-
- राघोवा ने अंग्रेजों को बम्बई के समीप स्थित सालसेत द्वीप ,थाना,जंबूसर का प्रदेश तथा बसीन को देने का वचन दिया।
- अंग्रेज राघोबा को पेशवा बनाने में मदद करेंगे।
- सूरत की संधि के अनुसार बम्बई सरकार राघोवा से डेढ़ लाख रुपये मासिक खर्च लेकर उसे 2500 सैनिकों की सहायता देगी।
- अपनी सुरक्षा के बदले राघोबा कंपनी की बंबई शाखा को छः लाख रुपये देगा।
- यदि राघोबा पूना से कोई शांति समझौता करेगा तो उसमें अंग्रेजों को भी शामिल करेगा।
Suman Changed status to publish जनवरी 25, 2023