रघुनाथ राव (राघोबा) ने पेशवा का पद प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों के साथ कौनसी संधि की थी?

0

रघुनाथ राव (राघोबा) ने पेशवा का पद प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों के साथ कौनसी संधि की थी?

Suman Changed status to publish जनवरी 25, 2023
0

रघुनाथ राव ने पेशवा का पद प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों के साथ सूरत की संधि की थी।

सूरत की संधि-( soorat kee sandhi )

राघोबा भागकर बंबई गया और कौंसिल के अध्यक्ष हॉर्नबाई से बातचीत की। तत्पश्चात कंपनी की बंबई शाखा और राघोबा के बीच 6 मार्च,1775 को संधि हो गई, जिसे सूरत की संधि कहते हैं। इस संधि की शर्तें निम्नलिखित थी-

  • राघोवा ने अंग्रेजों को बम्बई के समीप स्थित सालसेत द्वीप ,थाना,जंबूसर का प्रदेश तथा बसीन को देने का वचन दिया।
  • अंग्रेज राघोबा को पेशवा बनाने में मदद करेंगे।
  • सूरत की संधि के अनुसार बम्बई सरकार राघोवा से डेढ़ लाख रुपये मासिक खर्च लेकर उसे 2500 सैनिकों की सहायता देगी।
  • अपनी सुरक्षा के बदले राघोबा कंपनी की बंबई शाखा को छः लाख रुपये देगा।
  • यदि राघोबा पूना से कोई शांति समझौता करेगा तो उसमें अंग्रेजों को भी शामिल करेगा।
Suman Changed status to publish जनवरी 25, 2023
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
error: Content is protected !!