राजवल्लभ, घसीटी बेगम, शौकत जंग किसके प्रधान शत्रु थे?

0

राजवल्लभ, घसीटी बेगम, शौकत जंग किसके प्रधान शत्रु थे?

Suman Changed status to publish फ़रवरी 16, 2023
0
राजवल्लभ, घसीटी बेगम, शौकत जंग सिराजुद्दौला के प्रधान शत्रु थे। सिराजुद्दौला – सिराजुद्दौला का पूरा नाम मिर्जा मोहम्मद सिराजुदोल्लाह था। सिराज के पिता बिहार के शासक थे और उसकी माँ नवाब अलीवर्दी खान की सबसे छोटी बेटी थी। इसके पिता का नाम जेउद्दीन अहमद खान था और माता का नाम अमीना बेगम था। सिराजुद्दौला ने अपनी सत्ता को सुदृढ बनाने का प्रयत्न किया, जबकि उसके विरोधी – घसीटी बेगम और दीवान राजवल्लभ, शौकतजंग तथा मीरजाफर आदि उसको नवाबी से हटाने के लिए षङयंत्र रच रहे थे। सिराजुद्दौला को ऐसा अनुभव हुआ कि अँग्रेज व्यापारी उसकी सत्ता की अवज्ञा ही नहीं कर रहे हैं, अपितु उसके विरोधियों के साथ साँठ-गाँठ करके उन्हें सहयोग एवं प्रोत्साहन भी दे रहे हैं। अतः सिराजुद्दौला ने अँग्रेजों के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया। दूसरी तरफ अँग्रेजों का विश्वास थी कि भावी संघर्ष में नवाब हार जायेगा। इसलिए उन्होंने विरोधियों का साथ दिया, ताकि भविष्य में उन्हें अधिक व्यापारिक तथा राजनीतिक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
Suman Changed status to publish फ़रवरी 16, 2023
Write your answer.
error: Content is protected !!