वराह मंदिर पुष्कर का इतिहास

वराह मंदिर पुष्कर का इतिहास – वराह मंदिर विष्णु के वराह अवतार की कथा से जुङा हुआ है। इस अवतार में वराह का रूप धारण करके विष्णु ने पृथ्वी को उठा लिया था। परंतु अभी जिस रूप में यह मंदिर प्रतिष्ठित है वह 11 वीं शताब्दी में निर्मित हुआ। इस मंदिर का निर्माण चौहान राजा अरणोराज ने 1133-1150 ईस्वी में करवाया था तथा इसका जीर्णोद्धार महाराणा प्रताप के भाई ने अकबर के शासनकाल में पूर्ण करवाया था।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 9, 2021