सालासर हनुमानजी का मंदिर कहाँ है?

सालासर हनुमानजी का मंदिर – राजस्थान के चूरू जिले के सालासर में श्री हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है। इसे 200-250 वर्ष पुराना माना जाता है। माना जाता है, कि सालासर के पास गाँव में हनुमान जी की मूर्ति स्वतः प्रादुर्भाव हुई थी। इसे एक महात्मा ने सालासर में प्रतिष्ठित किया था। यहाँ दो मेले लगते हैं। इनमें दूर-दूर से हजारों लोग आकर सम्मिलित होते हैं।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 17, 2021