सिलीसेढ झील कहाँ स्थित है?

सिलीसेढ झील – यह झील अलवर से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित है, जो तीन ओर से अरावली पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा यह सुरम्य स्थल पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख स्थल है। झील के किनारे स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम के लेक पैलेस होटल में ठहरने की व्यवस्था है। यहाँ स्थित पैलेस का निर्माण महाराजा विनय सिंह ने सन 1844 में अपनी रानी शीला के लिये करवाया था।
Suman Changed status to publish जनवरी 4, 2022