स्थायी बंदोबस्त के अन्तर्गत किसे जमीन का वास्तविक स्वामी मान कर उसके साथ समझौता किया गया?

स्थायी बंदोबस्त के अन्तर्गत किसे जमीन का वास्तविक स्वामी मान कर उसके साथ समझौता किया गया?
स्थायी बंदोबस्त के अन्तर्गत जमींदार को जमीन का वास्तविक स्वामी मान कर उसके साथ समझौता किया गया।
स्थायी बंदोबस्त – कार्नवालिस सर जॉन शोर के विचारों से सहमत था। वह स्वयं इंग्लैण्ड में भू-स्वामी था और जमींदारों का एक ऐसा वर्ग तैयार करना चाहता था, जो राज्य का सुदृढ आधार बन सके। 1790 में उसने जमींदारों के साथ दस वर्षीय समझौता कर लिया तथा अपनी घोषणा में कहा कि इस व्यवस्था को स्थायी भी किया जा सकता है। संचालकों ने इस दस वर्षीय समझौते का अनुमोदन करते हुए कहा कि यदि यह समझौता सफल रहता है तो उसे स्थायी कर दिया जाये। तीन वर्ष बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल के अध्यक्ष डूंडास ने इस व्यवस्था को स्थायी करने का अनुरोध किया, किन्तु सर जॉन शोर स्थायी समझौते के पक्ष में नहीं था।
अतः डूंडास ने प्रधानमंत्री पिट्ट के साथ विचार-विमर्श करके पिट्ट को स्थायी प्रबंध करने के लिए राजी कर लिया। तत्पश्चात पिट्ट ने भी इसे स्थायी करने का आदेश दे दिया।तदनुसार 22मार्च,1793 को कार्नवालिस ने इस प्रबंध को स्थायी करने की घोषणा की।