हमलो प्रथा क्या होती है?

हमलो प्रथा – जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान, उदयपुर द्वारा आयोजित किया जाने वाला आदिवासी लोकानुरंजन मेला, जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियों की कला एवं संस्कृति को सुरक्षित रखना, उनकी क्षमताओं को विकसित कर उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोङना तथा इनमें आपसी समन्वय का भाव उत्पन्न करना है।
Suman Changed status to publish जनवरी 18, 2022