हिंदू विधवाओं को पुनर्विवाह का कानूनी अधिकार दिलाने वाले कौन थे ?

0

हिंदू विधवाओं को पुनर्विवाह का कानूनी अधिकार दिलाने वाले कौन थे ?

Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 19, 2023
0

हिंदू विधवाओं को पुनर्विवाह(remarriage)का कानूनी अधिकार दिलाने वाले ईश्वरचंद विधासागर  थे

विधवाओं की समस्या बाल-विवाह के साथ जुङी हुई थी, क्योंकि बाल्यावस्था(childhood) में लङकियों का विवाह हो जाता था और यौवन की देहली पर पैर रखते ही वे विधवा हो जाती थी। अतः 19 वीं सदी के सुधारकों ने विधवा विवाह के लिए भी आंदोलन किया। संस्कृत के महान विद्वान पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने विधवाओं के पुनर्विवाह के लिए प्रबल आंदोलन चालया।

ईश्ववरचंद्र विद्यासागर ने शास्त्रों से उद्धरण देते हुए यह प्रमाणित किया कि शास्त्रों में विधवाओं के पुनर्विवाह का निषेध नहीं है। उनके प्रयत्नों से 1856 में विधवा विवाह को वैध घोषित कर दिया गया। धीरे-धीरे भारतीयों ने इस परिवर्तन को स्वीकार कर लिया।…अधिक जानकारी

Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 19, 2023
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
error: Content is protected !!