1857 का विद्रोह सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ ?

1857 का विद्रोह(Rebellion) सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ ?
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 22, 2023
1857 का विद्रोह(Rebellion) सर्वप्रथम मेरठ में प्रारम्भ हुआ
सर जॉन सीले के अनुसार 1857 की क्रांति पूर्णतः अराष्ट्रीय तथा स्वार्थी सैनिकों का विद्रोह था, जिसका न कोई देशी नेतृत्व था और न जनता का सहयोग। सर जॉन लारेन्स ने इसे भी केवल सैनिक विद्रोह बताया है और इसका प्रमुख कारण चर्बी वाले कारतूस बताया है। पी.ई. राबर्ट्स भी इसे विशुद्ध सैनिक विद्रोह मानते थे। वी. ए. स्मिथ ने लिखा है कि यह एक शुद्ध रूप से सैनिक विद्रोह था, जो संयुक्त रूप से भारतीय सैनिकों की अनुशासनहीनता और अंग्रेज सैनिक अधिकारियों की मूर्खता का परिणाम था। इस प्रकार लगभग सभी विदेशी इतिहासकार इसे एक सैनिक विद्रोह मानते हैं।…अधिक जानकारी
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 22, 2023