भारत में काला पानी की सजा किन-2 क्रान्तिकारियों को दी गई थी

भारत में काला पानी की सजा किन-2 क्रान्तिकारियों को दी गई थी?
Subhash Saini Changed status to publish अगस्त 19, 2020
काला पानी की सजा पाने वाले भारतीय क्रान्तिकारियों के नाम निम्नलिखित है-
- बटुकेश्वर दत्त
- विनायक दामोदर सावरकर
- बाबूराव सावरकर
- सोहन सिंह
- मौलाना अहमदउल्ला
- मौवली अब्दुल रहीम सादिकपुरी
- मौलाना फजल-ए-हक खैराबादी
- S.चंद्र चटर्जी
- डॉ. दीवान सिंह
- योगेंद्र शुक्ला
- वमन राव जोशी और गोपाल भाई परमानंद आदि।
सेल्यूलर जेल की दीवारों पर वीर शहीदों के नाम लिखे हैं। यहां एक संग्रहालय भी है जहां उन अस्त्रों को देखा जा सकता है जिनसे स्वतंत्रता सैनानियों पर अत्याचार किए जाते थे। 10 मार्च 2006 को सेल्युलर जेल का शताब्दी वर्ष समारोह मनाया गया था जिसमे यहाँ पर सजा काटने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गयी थी।
Subhash Saini Changed status to publish अगस्त 19, 2020