खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है

0

खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है?

Subhash Saini Changed status to publish नवम्बर 28, 2020
0

खनिजों के अजायबघर के नाम से राजस्थान को जाना जाता है। राजस्थान में लगभग 67 (44 प्रधान + 23 लघु) खनिजों का खनन होता है। देश के कुल खनिज उत्पादन में राजस्थान का 22 प्रतिशत योगदान है। देश की सर्वाधिक खानें राजस्थान में स्थित है। राजस्थान में सर्वाधिक उपलब्ध खनिज रॉक फास्फेट है। खनिज उपलब्धता की दृष्टि से भारत में राजस्थान का तीसरा स्थान है। खनिज ऐसे भौतिक पदार्थ होते है, जो खान से खोद कर निकाले जाते है। कुछ उपयोगी खनिज पदार्थों के नाम हैं – लोहा, अभ्रक, कोयला, बॉक्साइट (जिससे अलुमिनियम बनता है), नमक, जस्ता, चूना पत्थर इत्यादि।

Subhash Saini Changed status to publish नवम्बर 28, 2020
Write your answer.
error: Content is protected !!