खिलाफत आंदोलनों की प्रमुख तिथियाँ की समय सारणी बताइए

0

खिलाफत आंदोलनों की प्रमुख तिथियाँ की समय सारणी बताइए-

Subhash Saini Changed status to publish अगस्त 24, 2020
0

अंग्रेजी हुकूमत की जंजीरों को तोड़ने की भारत की कोशिशों में खिलाफत आंदोलन महत्वपूर्ण आंदोलनों में से एक था। खिलाफत आंदोलन वर्ष 1915 से 1924 तक चला। इस विरोध की खासियत ये थी कि इसमें तत्कालीन ब्रिटिश भारत के मुस्लिम समुदाय ने उपनिवेशवादियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर आन्दोलन किया।

खिलाफत आंदोलन समय सारणी- 

दिनांक घटना
1919 अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन किया गया ।
17 अक्टूबर 1919 अखिल भारतीय खिलाफत दिवस मनाया गया ।
24 नवंबर 1919 महात्मा गाँधी ने दिल्ली में खिलाफत कमेटी के पहले सम्मेलन की अध्यक्षता की । 
फरवरी 1920  खिलाफत समिति का एक दल तत्कालीन वायसराय लार्ड चेमस्फोर्ड से मिलने गया । 
मई 1920 सेब्रिज़ की संधि से तुर्की का विभाजन कर दिया गया ।
जून 1920 खिलाफत समिति का इलाहबाद अधिवेशन । यही पर सरकारी स्कूल और न्यायालय का बहिष्कार शुरू किया गया । इसी अधिवेशन के बाद से इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्णत्या माहात्मा गाँधी द्वारा किया गया । 
1 अगस्त 1920 बाल गंगाधर तिलक जी की मृत्यु ।
31 अगस्त 1920 गाँधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरूआत ।
वर्ष 1924 मुस्तफा कमाल पाशा की सरकार ने तुर्की में खलीफा के पद को पूरी तरह समाप्त कर दिया । 
Subhash Saini Changed status to publish अगस्त 24, 2020
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
error: Content is protected !!