किस भारतीय राज्य में मांडना लोक कला शैली संबंधित है

किस भारतीय राज्य में मांडना लोक कला शैली संबंधित है?
Subhash Saini Changed status to publish जनवरी 19, 2021
मांडना लोक कला शैली राजस्थान, मालवा और निमाड़ क्षेत्र की लोक कला है। इसे विशेष अवसरों पर महिलाएँ जमीन अथवा दीवार पर बनाती है। मांडना, मंडन शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है सज्जा। मांडने को विभिन्न पर्वों, मुख्य उत्सवों तथा ऋतुओं के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। इसे आकृतियों के विभिन्न आकार के आधार पर भी बाँटा जा सकता है। उदाहरण स्वरूप चौका, मांडने की चतुर्भुज आकृति है जिसका समृद्धि के उत्सवों में विशेष महत्व है जबकि त्रिभुज, वृत्त एवं स्वास्तिक लगभग सभी पर्वों या उत्सवों में बनाए जाते है।
Subhash Saini Changed status to publish जनवरी 19, 2021