किस क्रांतिकारी ने नासिक कलेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दिया था

किस क्रांतिकारी ने नासिक कलेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दिया था?
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 24, 2020
अनंत लक्ष्मण कन्हेरे, भारत के युवा क्रांतिकारियों में से एक थे। 1909 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ एक लेख लिखने के कारण गणेश सावरकर को आजन्म कारावास की सजा हुई थी। अंग्रेज सरकार के इस फैसले से क्रांतिकारियों में उत्तेजना पैदा हो गई। इस प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर अनंत लक्ष्मण कन्हेरे ने 21 दिसंबर, 1909 को नासिक जिला कलेक्टर जैक्सन को गोली मार दी। बाद में कन्हेरे पकड़ लिए गए और मात्र 19 वर्ष की अवस्था में उन्हें फाँसी दे दी गई थी।
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 24, 2020