सम्राट अशोक का हृदय परिवर्तन कैसे हुआ था

कलिंग युद्ध सच में एक बहुत ही भयंकर युद्ध था जिसमें करोड़ों से भी अधिकतम जाने गई है और इसका परिणाम भी बहुत घातक पूर्ण था और साथ ही साथ सम्राट अशोका ने यह भी यह भी सोचा कि ंबिना कारण के सिर्फ एक राज्य के लिए इतने लोगों को रुलाना परिजनों की सीमा जी क्यों बर्दाश्त करना .
सम्राट अशोका का हृदय परिवर्तन हुआ क्योंकि उन्होंने एक बहुत बड़ा युद्ध जीता था जिसका नाम कलिंग युद्ध था वह युद्ध तो उन्होंने जीत लिया किंतु उसमें बहुत मासूम जाने गई बहुत सी औरतें विधवा हो गई बहुत से बच्चे अनाथ हो गए सब रोने लगे सारी और खून खराबा था और कुछ भी नहीं था इसे देखकर सम्राट अशोका का हद्य बिगड़ गया और उनका हृदय परिवर्तन हुआ और उन्होंने यह जंग वांग छोड़कर सन्यास ले लिया .
Suman Changed status to publish अगस्त 15, 2021