इतिहासगुर्जर-प्रतिहारप्राचीन भारत

गुर्जर प्रतिहार शासक-नागभट्ट प्रथम

नागभट्ट प्रथम ( naagabhatt pratham )

गुर्जर – प्रतिहार वंश का संस्थापक नागभट्ट प्रथम (730-756ईस्वी) था। वह एक पराक्रमी शासक था। ग्वालियर अभिलेख से पता चलता है, कि उसने एक शक्तिशाली म्लेच्छ शासक की विशाल सेना को नष्ट कर दिया। यह म्लेच्छ सिंध का अरब शासक था।

This image has an empty alt attribute; its file name is indiaolddays-नागभट्ट-प्रथम.jpg

इस प्रकार प्रतिहार सर्वप्रथम 8वीं शता. के मध्य में लोकप्रिय हुए, जब उनके शासक नागभट्ट प्रथम ने अरबों के आक्रमण से पश्चिम भारत की रक्षा की तथा भङौंच तक अपना प्रभुत्व स्थापित किया। उसने अपने उत्तराधिकारियों को मालवा तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों समेत एक शक्तिशाली राज्य सौंपा। नाभट्ट प्रथम के उत्तराधिकारी उसके भाई के पुत्र ककुष्ठ तथा देवराज थे, तथा दोनों ही महत्त्वपूर्ण नहीं थे।

Prev 1 of 1 Next
Prev 1 of 1 Next

नागभट्ट का समकालीन अरब शासक जुनैद था। मुस्लिम लेखक अल् बिलादुरी के विवरण से पता चलता है, कि जुनैद को मालवा (उज्जैन) के विरुद्ध सफलता नहीं मिली थी। इस प्रकार गुजरात तथा राजपूताना के एक बङे भाग का नागभट्ट प्रथम शासक बन बैठा।

References :
1. पुस्तक- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति, लेखक- के.सी.श्रीवास्तव 

India Old Days : Search

Search For IndiaOldDays only

  

Related Articles

error: Content is protected !!