इतिहासदिल्ली सल्तनतमध्यकालीन भारत

खम्स क्या था

खम्स क्या था

खम्स

खम्स या जिसे खुम्स भी कहा जाता, यह एक कर था, जो लूटे हुये धन, खानों अथवा भूमि में गढे हुए खजानों से प्राप्त संपत्ति का 1/5(20%) भाग था, जिस पर सुल्तान का अधिकार था तथा शेष 4/5(80%) भाग पर उसके सैनिकों अथवा खजाने को प्राप्त करने वाले व्यक्ति का अधिकार होता था, परंतु फिरोज तुगलक को छोङकर अन्य सभी शासकों ने 4/5 हिस्सा स्वयं अपने लिये रखा। सुल्तान सिकन्दर लोदी ने गढे हुये खजानों में से कोई हिस्सा नहीं लिया।

Note : अलाउद्दीन खिलजी और मुहम्मद बिन तुगलक ने इस खुम्स के अनुपात को उल्टा कर दिया था। सुल्तान का भाग 4/5( 80 %) तथा संबंधित व्यक्ति का 1/5 ( 20% ) भाग कर दिया था।

Related Articles

error: Content is protected !!