द्वैध शासन प्रणाली का अर्थ (dvaidh shaasan pranaalee ka arth)
दो शोसकों का शासन या दोहरा शासन द्वैध शासन प्रणाली कहता है। 1919 के अधिनियम के अनुसार ब्रिटिश सरकार प्रांतीय शासन के एक भाग पर नौकरशाही का अधिकार बनाए रखना चाहती थी तथा दूसरे भाग को वह जनता के प्रतिनिधियों को सौंपना चाहती थी।
