भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम(इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट) –

ब्रिटिश संसद में 12 दिनों (4 जुलाई से 16 जुलाई ) के भीतर एक बिल पारित कर उसे विधायक का रूप में दे दिया गया। इस विधायक के अनुसार दोनों स्वतंत्र उपनिवेशों का गठन 15 अगस्त 1947 को तय किया गया। इसने भारत का क्षेत्रीय विभाजन तथा पंजाब एवं बंगाल का संगठन निर्धारित किया। इसमें प्रत्येक स्वतंत्र उपनिवेश के लिये गवर्नर जनरल तथा एक विधायिका का प्रावधान था।
References : 1. पुस्तक- भारत का इतिहास, लेखक- के.कृष्ण रेड्डी

Online References wikipedia : इंडियन इंडिपेंडेस एक्ट