लालगढ का किला कहाँ स्थित है?

लालगढ का किला – यह किला राजस्थान के बीकानेर में स्थित है। लालगढ का निर्माण महाराजा गंगासिंह ने अपने पिता लालसिंह की स्मृति में करवाया था। यह सारा महल लाल पत्थर से बना हुआ है।
गंगा निवास पब्लिक पार्क
यह भी बीकानेर में स्थित है । 1912 ई. में राजा गंगासिह के समय में बना गंगा निवास उद्यान अब पब्लिक पार्क के नाम से जाना जाता है। इसका उद्घाटन 1915 ई. में भारत के तत्कालीन वायसराय एवं गवर्नर जनरल लार्ड हॉर्डिग्स ने किया था।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 23, 2021