हैदरअली का जन्म कहाँ हुआ था?

हैदरअली का जन्म बुदीकोट में हुआ था।
हैदर अली दक्षिण भारत के मैसूर राज्य के सुल्तान थे। उनका जन्म 1722 ई० में बुदीकोट, मैसूर (भारत) में हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान हैदर अली खान बहादुर था।
हैदरअली(hyder ali) कहाँ का शासक था-
हैदरअली का जन्म 1722 ई. में मैसूर राज्य में बुदिकोट नामक स्थान पर हुआ।उसका पिता फतहमुहम्मद मैसूर राज्य की सेना में एक सैनिक अधिकारी था। जिस समय हैदरअली 6वर्ष का था, उसका पिता एक लङाई में मारा गया। बङा होने पर हैदरअली को भी मैसूर की सेना में नौकरी मिल गई। हैदरअली बिल्कुल निरक्षर था, किन्तु असाधारण प्रतिभा का व्यक्ति था । उसकी युद्ध-शैली एवं कुशलता से प्रभावित होकर नंदराज को पराजित कर सत्ता अपने हाथ में ले ली।
राजमाता ने इस सलाह को स्वीकार कर लिया। हैदरअली ने नंदराज को परास्त कर दिया और सत्ता राजमाता को सौंपने के बजाय अपने हाथ में ले ली। जब खांडेराव ने इसका विरोध किया तो हैदरअली ने उसे भी कैद कर लिया।
हैदरअली और मराठे –
1762 से 1778 तक हैदरअली इस बात के लिए असफल प्रयत्न करता रहा कि मराठों के विरुद्ध अपनी स्थिति दृढ करने में अंग्रेजों की सहायता प्राप्त करे। किन्तु हैदर की बढती हुई शक्ति से न केवल अंग्रेज बल्कि निजाम और मराठे भी चौकन्ने हो उठे थे। 1764 में मराठों ने मैसूर पर आक्रमण कर दिया। इस युद्ध में हैदर पराजित हुआ और मार्च, 1765 में उसे मराठों से संधि करनी पङी। तदनुसार गुण्टी व सावनूर के जिले व 32 लाख रुपये मराठों को देने पङे इसके एक वर्ष बाद 1765 में अंग्रेज,मराठा व निजाम ने हैदर के विरुद्ध एक शक्तिशाली संघ बना लिया। किन्तु इस त्रिगुट में पारस्परिक विश्वास नहीं था। मराठों को अंग्रेजों की बढती हुई शक्ति से भय था…अधिक जानकारी