बाबर द्वारा लङे गये प्रमुख युद्ध
बाबर द्वारा लङे गये प्रमुख युद्ध – मुगल साम्राज्य 1526 में शुरू हुआ, मुगल वंश का संस्थापक बाबर था। बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 ई. को मावराउन्नहर ( ट्रान्स अक्सियाना ) की एक छोटी सी रियासत फरगना में हुआ था। बाबर के पिता का नाम उमरशेख मिर्जा था, जो फरगना की जागीर का मालिक था। अधिकतर मुगल शासक तुर्क और सुन्नी मुसलमान थे।

मुगल शासन 17 वीं शताब्दी के आखिर में और 18 वीं शताब्दी की शुरुआत तक चला और 19 वीं शताब्दी के मध्य में समाप्त हुआ।
बाबर द्वारा लङे गये प्रमुख युद्ध
- पानीपत का प्रथम युद्ध 21अप्रैल, 1526 को इब्राहीम लोदी एवं बाबर के मध्य हुआ इस युद्ध में बाबर विजयी हुआ।
- खानवा का युद्ध 17 मार्च, 1527 को बाबर एवं राणा सांगा के मध्य हुआ, जिसमें बाबर विजयी हुआ।
- चंदेरी का युद्ध 29 जनवरी, 1528 को मेदिनी राय एवं बाबर के मध्य हुआ, जिसमें बाबर विजयी हुआ।
- घाघरा का युद्ध 6 मई, 1529 को अफगानी एवं बाबर के मध्य हुआ जिसमें बाबर की विजयी हुयी।
अफगानों ने इब्राहिम लोदी के भाई महमूद लोदी के नेतृत्व में बिहार पर अधिकार कर लिया और यह बाबर के लिए एक मात्र विरोधी रह गया था। बाबर ने 06 मई, 1529 ई. को बंगाल एवं बिहार की संयुक्त सेना को घाघरा के युद्ध में कुचल डाला।
घाघरा का युद्ध बाबर द्वारा लड़ा गया अंतिम युद्ध एवं मध्यकालीन इतिहास का प्रथम युद्ध था, जिसे जल एवं थल दोनों जगह लड़ा गया।
घाघरा के युद्ध के डेढ़ वर्ष बाद ही बीमारी के कारण 26 दिसम्बर, 1530 को बाबर की मृत्यु हो गई।
