खम्स
खम्स या जिसे खुम्स भी कहा जाता, यह एक कर था, जो लूटे हुये धन, खानों अथवा भूमि में गढे हुए खजानों से प्राप्त संपत्ति का 1/5(20%) भाग था, जिस पर सुल्तान का अधिकार था तथा शेष 4/5(80%) भाग पर उसके सैनिकों अथवा खजाने को प्राप्त करने वाले व्यक्ति का अधिकार होता था, परंतु फिरोज तुगलक को छोङकर अन्य सभी शासकों ने 4/5 हिस्सा स्वयं अपने लिये रखा। सुल्तान सिकन्दर लोदी ने गढे हुये खजानों में से कोई हिस्सा नहीं लिया।
Note : अलाउद्दीन खिलजी और मुहम्मद बिन तुगलक ने इस खुम्स के अनुपात को उल्टा कर दिया था। सुल्तान का भाग 4/5( 80 %) तथा संबंधित व्यक्ति का 1/5 ( 20% ) भाग कर दिया था।
