मोहम्मद गौरी कौन था

1.59K viewsइतिहास
0

मोहम्मद गौरी कौन?

Subhash Saini Changed status to publish अक्टूबर 16, 2020
0

12वीं शताब्दी का अफ़ग़ान सेनापति था जो 1202 ई. में गौरी साम्राज्य का शासक बना। सेनापति की क्षमता में उसने अपने भाई ग़ियास-उद-दीन गौरी (जो उस समय सुल्तान था) के लिए भारतीय उपमहाद्वीप पर गौरी साम्राज्य का बहुत विस्तार किया और उसका पहला आक्रमण मुल्तान (1165 ई.) में  किया था। पाटन (गुजरात) के शासक भीम द्वितीय पर मोहम्मद गौरी ने 1178 ई. में आक्रमण किया किन्तु मोहम्मद गौरी बुरी तरह पराजित हुआ।

मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन के मैदान में दो युद्ध हुए। 1191ई. में हुए तराईन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की विजय हुई किन्तु अगले ही वर्ष 1192ई. में पृथ्वीराज चौहान को तराईन के द्वितीय युद्ध में मोहम्मद गौरी ने बुरी तरह पराजित किया। मोहम्मद ग़ोरी ने चंदावर के युद्ध (1194ई.) में दिल्ली के गहड़वाल वंश के शासक जयचंद को पराजित किया। मोहम्मद गौरी ने भारत में विजित साम्राज्य का अपने सेनापतियों को सौप दिया और वह गजनी चला गया। बाद में गौरी के गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक ने गुलाम राजवंश की स्थापना की।

…अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करे

Subhash Saini Changed status to publish अक्टूबर 16, 2020
Write your answer.
error: Content is protected !!