अलीनगर की संधि कब हुई(Treaty of Alinagar)

अलीनगर की संधि(Treaty of Alinagar) – अलीनगर की संधि 9 फरवरी, 1757 ई. को हुई थी।
अलीनगर की संधि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट क्लाइव और बंगाल के नवाब मिर्जा मुहम्मद सिराज उद दौला के बीच हस्ताक्षर हुआ था। क्लाइव कौन था?
अलीनगर कलकत्ता को दिया गया अल्पकालिक नाम था। जिसे नवाब ने अपने कब्जे में लेने के बाद दिया था। नवाब ने कलकत्ता में अंग्रेजी किले पर कब्जा कर लिया था, लेकिन पीछे से अफगानों के खतरे और अंग्रेजों की सैन्य ताकत का सामना करते हुए, उन्होंने संधि पर हस्ताक्षर किया था।
कासिम बाजार तथा कलकत्ता की पराजयों का समाचार जब मद्रास पहुँचा तो वहाँ के अंग्रेज अधिकारी अत्यधिक उत्तेजित हो उठे। वे इतनी आसानी से अपनी पराजय स्वीकार करने अथवा नवाब से क्षमायाचना करने के लिये तैयार नहीं थे। वे तो शस्त्र-बल से नवाब को झुककर अपना राजनीतिक वर्चस्व कायम करने के पक्ष में थे। क्योंकि यदि वे ऐसा नहीं करते तो भारतीय राजनीतिक वर्चस्व कायम करने के पक्ष में थे…अधिक जानकारी