मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की थी?

मेयो कॉलेज – यह कॉलेज अजमेर में स्थित है। इसकी स्थापना लॉर्ड मेयो की स्मृति में 1875 ई. में की गयी थी। यह राजस्थान स्थित एक सार्वजनिक विद्यालय है। गवर्नर-जनरल, लॉर्ड डफरिन, लॉर्ड मेयो के उद्देश्य राजपूत राज्य के भावी शासकों में ब्रिटिश शासकों के प्रति स्वामी भक्ति तथा आज्ञाकारिता की भावना को दृढ़ करना था। इस कॉलेज का उद्घाटन लॉर्ड डफरिन द्वारा 7 नवम्बर, 1885 ई. में किया गया था।
लॉर्ड मेयो ने राजपूत राज्य के भावी शासकों को विश्वास दिलाया कि अंग्रेज उनके हितैषी है, अत: उन्हें भी चाहिए कि वे ब्रिटिश साम्राज्य की अपनी योग्यतानुसार सेवा करें व अंग्रेज़ों के संरक्षण में ही सही दिशा में आगे बढ़े। मेयो कॉलेज के कारण अंग्रेज अधिकारियों को राजपूत राज्यों के भावी शासकों के साथ घुलमिल जाने का अवसर प्राप्त हुआ।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 14, 2021