हैदरअली और टीपू सुल्तान कहाँ के शासक थे?

हैदरअली और टीपू सुल्तान मैसूर के शासक था।
हैदरअली(hyder ali) कहाँ का शासक था – हैदरअली का जन्म 1722 ई. में मैसूर राज्य में बुदिकोट नामक स्थान पर हुआ।उसका पिता फतहमुहम्मद मैसूर राज्य की सेना में एक सैनिक अधिकारी था। जिस समय हैदरअली 6वर्ष का था, उसका पिता एक लङाई में मारा गया। बङा होने पर हैदरअली को भी मैसूर की सेना में नौकरी मिल गई। हैदरअली बिल्कुल निरक्षर था, किन्तु असाधारण प्रतिभा का व्यक्ति था । उसकी युद्ध-शैली एवं कुशलता से प्रभावित होकर नंदराज को पराजित कर सत्ता अपने हाथ में ले ली।
राजमाता ने इस सलाह को स्वीकार कर लिया।हैदरअली ने नंदराज को परास्त कर दिया और सत्ता राजमाता को सौंपने के बजाय अपने हाथ में ले ली। जब खांडेराव ने इसका विरोध किया तो हैदरअली ने उसे भी कैद कर लिया…अधिक जानकारी
Suman Changed status to publish जुलाई 6, 2023