इतिहास

डायरेक्ट एक्शन डे(सीधी कार्यवाही दिवस)

डायरेक्ट एक्शन डे(सीधी कार्यवाही दिवस)

डायरेक्ट एक्शन डे – भारत की स्वतंत्रता के पूर्व मुस्लिम लीग द्वारा ‘सीधी कार्यवाही‘ की घोषणा से 16 अगस्त सन् 1946 को कोलकाता में भीषण दंगे शुरु हो गये। इसे कलकत्ता दंगा या कलकत्ता का भीषण हत्याकांड (Great Calcutta Killing) कहते हैं। मुस्लिम लीग ने 30 जुलाई को फैसला

किया कि 16 अगस्त को डायरेक्ट एक्शन डे पूरे देश में मनाएगा। इस तनावपूर्ण स्थिति में वायसराय द्वारा कांग्रेस को अंतरिम सरकार बनाने के आमंत्रण ने आग में घी का काम किया।

कलकत्ता में 16 अगस्त को लीग ने विरोध प्रदर्शन तथा हङतालों का आयोजन किया जिसके कारण संपूर्ण शहर में झङप तथा दंगे हुए। भीङ का रोष लगातार चार दिनों तक जारी रहा जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।

लीग के नेता एच.एस. सोहरावर्दी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार ने 16 अगस्त को आम अवकाश घोषित कर दिया जिसके कारण स्थिति और बिगङी। स्थिति को हाथ से निकलने तक सेना भी नहीं बुलाई गयी।

References :
1. पुस्तक- भारत का इतिहास, लेखक- के.कृष्ण रेड्डी

Online References
wikipedia : सीधी कार्यवाही दिवस

Related Articles

error: Content is protected !!