घरेलू नुस्खेचिकित्सा

दंत रोग में हल्दी का उपयोग | Dant rog mein haldee ka upayog | Use of turmeric in dentistry

दंत रोग –

दंत रोग में हल्दी का उपयोग
  • हल्दी में खाने का सोडा मिलाकर दिन में तीन बार मंजन करने से हिलते दांत मजबूत हो जाते हैं।
  • हल्दी और सरसों का तेल व नमक मिलाकर नित्य मंजन करने से पायरिया दूर हो जाता है तथा दांत व मसूङे मजबूत हो जाते हैं।
  • हल्दी को आग पर भून कर बारीक पीसकर इसमें सेंधा नमक मिलाकर दुखते दांतों पर मलने से दर्द दूर होता है। दांतों के कीङे मर जाते हैं। केवल हल्दी से मंजन करने से भी दांत का दर्द दूर हो जाता है। खोखली दाढ में हल्दी भर दें, दर्द दूर हो जाएगा।
  • दर्द वाले दांत या दाढ के नीचे हल्दी का टुकङा दबा लें।
  • हल्दी और हींग दोनों समान मात्रा में पीसकर जरा सा पानी डालकर गोली बना लें। इसे दुखते दांत के नीचे रख कर दबा लें, दांत दर्द ठीक हो जाएगा।
  • हल्दी, नमक, जरा सी फिटकरी (सब पिसे हुए) में सरसों का तेल मिलाकर इसका रोज सुबह मंजन करने से दाँत मजबूत हो जाते हैं तथा हिलने बंद हो जाते हैं।
  • हल्दी तीन ग्राम, लौंग तीन, अदरक के सूखे पत्ते – इन सबको पीसकर ढाई सौ ग्राम पानी में उबालकर 10-15 मिनट कुल्ला करें। दर्द में लाभ होगा।
  • हल्दी चूर्ण में अजवाइन और लौंग पीसकर छोटी पोटली बनाकर दुखती दाढ के नीचे रख लें। ज्यों-ज्यों पोटली की दवा का रस निकलेगा वैसे-वैसे ही दर्द में आराम आएगा।
  • हल्दी की गाँठ को जलार या हल्दी चूर्ण में अजवाइन मिलाकर पीस लें। सबुह-शाम मंजन करें। कुछ देर लार टपकाएँ। दाँत हिलने बंद हो जाएँगे।
  • हल्दी की एक गाँठ को जलाकर दाँत, दाढ के नीचे दबाने से दर्द दूर हो जाएगा।
  • पाँच अमरूद के पत्ते, दो लौंग, पाँच ग्राम अजवाइन – इन सबको पीसकर दो सौ ग्राम पानी में उबालकर एक चुटकी हल्दी व आधा रत्ती हींग मिलाकर कुल्ला करें। दाँत दर्द गायब हो जाएगा।
  • हल्दी, नौसादर, सोंठ, नमक – इन सबको पीसकर कपङछान करके सरसों का तेल मिला लें। इसके मंजन करने से 3 माह में पायरिया दूर होता है।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच पिसी फिटकरी डालकर सुबह-शाम कुल्ले करें। इसके बाद पिसी हल्दी और नमक मसूढों पर लगाकर हल्के-हल्के मसाज करें। कुछ देर बाद फिटकरी के पानी से कुल्ले करें। इसके 20 मिनट बाद बरगद के ताजे पत्ते का दूध मसूढों पर लगायें। पायरिया के लिये यह परीक्षित है।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!