घरेलू नुस्खेचिकित्सा

सिर दर्द होने पर हल्दी का उपयोग | Use of turmeric for headache

सिर दर्द होने पर हल्दी का उपयोग –

  • शिर शूल व जौंक के काटने पर रक्त प्रवाह को रोकने के लिये हल्दी का लेप लाभदायक होता है।
  • हल्दी, हरङ, बहेङा, आँवला, नीम की छाल और गिलाय – इन सबका काढा बनाकर 7 दिन निरंतर पीने से भयंकर सिर का पुराना दर्द ठीक हो जाता है।
  • हल्दी के साथ नौसादर मिलाकर सूँघने से सिर दर्द से मुक्ति मिल जाएगी।
  • हल्दी व आँवला पीसकर ललाट पर लगाने से दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
  • अंगारे पर पिसी हुई हल्दी डालकर नाक से उसका धुँआ खींचें। छीकें आएँगी तथा जमा हुआ बलगम पिघलकर निकल जाएगा। आधा सीसी का दर्द ठीक हो जाएगा।
  • कच्ची हल्दी, अदरक, नीम की छाल, आँवला, हरङ, बहेङा – इन सबको सम मात्रा में लेकर इन्हें आठ गुना जल में उबालें। जब एक भाग शेष रह जाए तो गुङ मिलाकर नित्य प्रातः संध्या को पीने से नया एवं पुराने से पुराना सिर दर्द ठीक हो जाएगा। यह स्वाद में तीखा होगा किन्तु परीक्षित है।
  • सर्दी के दिनों में होने वाले अस्थायी सिर दर्द के लिए हल्दी, लौंग और तुलसी के पत्ते पीसकर सिर पर लेप करें। ज्यों-ज्यों लेप सूखेगा सिर दर्द दूर होता है।
  • हल्दी को पानी में डालकर गुनगुना गरम कर लें। जिस ओर सिर दर्द है उसके दूसरी ओर के कान में डालने से आधा सीसी का दर्द दूर हो जाएगा।
  • हल्दी, कपूर, छोटी इलायची(प्रत्येक 10 ग्राम)लेकर पीसकर कपङछान कर लें चूर्ण को चुटकी में लेकर सूँघने से सिर दर्द दूर होता है।
  • वन हल्दी को लोहबान के साथ पीसकर इसको माथे पर लगाने से सिर दर्द दूर होता है।
  • हल्दी, त्रिफला, नीबू की छाल समान मात्रा में लेकर काढा बनाएँ। काढे के सात दिन तक निरंतर सेवन से हठीला सिर दर्द दूर हो जाएगा।
  • एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच कच्ची हल्दी मिलाकर पीने से सिर दर्द में तत्काल राहत मिलती है।

हल्दी से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!