घरेलू नुस्खेचिकित्सा

सूजन होने पर हल्दी का उपयोग | Use of turmeric for inflammation

सूजन होने पर हल्दी का उपयोग –

  • हल्दी व चूने का लेप बनाकर चोट, मोच और सूजन आ जाने पर लगाएँ। जोङों की सूजन पर लगाने से भी लाभ होता है।
  • वन हल्दी को पानी के साथ पीसकर गुम चोट, सूजन, मोच, खुजली आदि पर लेप करने से लाभ होता है। वन हल्दी से बनाया गया तेल लगाने से भी बहुत लाभ होता है।
  • हल्दी चूर्ण दो चम्मच व गाय के दो चम्मच घी को गर्म दूध में मिलाकर पीएँ। इससे शरीर में अंदरूनी सूजन ठीक हो जाएगी व रक्तस्त्राव तुरंत बंद हो जाएगा।
  • आंबा हल्दी को ग्वार के गूदे पर डालकर कुछ गर्म करके बाँधने से सूजन दूर होती है तथा घाव को भरती है।

हल्दी से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!