घरेलू नुस्खेचिकित्सा

साइटिका में हल्दी का उपयोग | Uses of Turmeric in Sciatica

साइटिका में हल्दी का उपयोग

  • साइटिका में कूल्हे से एङी तक दर्द होता है। आमा हल्दी चूर्ण व मिश्री10-10 ग्राम लेकर 250 ग्राम दूध में इतना ही पानी मिलाकर उबाल लें। पानी जलने पर सहता गर्म रोगी को पीलाकर ओढाकर सुला दें। पसीना आएगा अंदर ही अंदर पोंछते रहें, किन्तु हवा न लगने दें। ऐसा दिन में तीन बार करें। रोगी को कुछ खाने को मत दें, चार-पाँच दिन में लाभ होता है।
  • आमा हल्दी और मैदा लकङी 5-5 ग्राम, गाय का घी और मिश्री 12-12 ग्राम को दो सौ ग्राम दूध में 100 ग्राम पानी मिलाकर मंदी आँच पर पानी जलने तक उबालें। इसे पीकर ओढकर सो जाएँ। पसीना आएगा किन्तु हवा न लगने दें। उचित लगे तो शाम को यह प्रक्रिया फिर करें वरना अगले दिन करें। ऐसी 5 खुराक से गृध्रसी या साइटिका का कष्ट नहीं रहेगा।

हल्दी से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!