घरेलू नुस्खेचिकित्सा

नासूर होने पर हल्दी का उपयोग | Naasoor hone par haldee ka upayog | Use of turmeric for canker

नासूर में हल्दी का उपयोग –

नासूर
  • हल्दी और लौंग को पीसकर नासूर पर लेप करने से काफी आराम मिलता है तथा नासूर जङ से दूर हो जाते हैं।
  • नीम की पत्तियों को उबालकर रुई भिगोकर नासूर का मवाद साफ करें, हल्दी के तेल में साफ कपङे की बत्ती बनाकर उसे नासूर में रखने से नासूर ठीक हो जाते हैं।
  • दारु हल्दी पीसकर उसका आक और थूहर के दूध में पतला लेप बना लें। कपङे की बत्ती इसमें डुबोकर नासूर या भगन्दर में रखें और ऊपर से रसौत से सनी हुई कपङे की पट्टी बाँधकर रखने से नासूर में लाभ मिलता है।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!