घरेलू नुस्खेचिकित्सा

पेट दर्द होने पर हल्दी का उपयोग | Pet dard hone par haldee ka upayog | Use of turmeric for stomach ache

पेट दर्द होने पर हल्दी का उपयोग

पेट दर्द
  • हल्दी व तुलसी का 1-1 चम्मच रस मिलाकर दिन में 3 बार पीने से पेट दर्द में लाभ होता है।
  • एक गिलास मट्ठे में एक चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर भोजन के बाद पीने से दूषित वायु को निकाल देता है, पाचन क्रिया को ठीक करता है तथा पेट दर्द दूर हो जाता है।
  • एक चम्मच हल्दी गरम पानी के साथ दिन में तीन बार लें। श्वास, दमा व जुकाम में कफ अधिक मात्रा में निकलता हो तो लाभ होगा।
  • हल्दी व जायफल के साथ मामूली सा कपूर पीसकर गुनगुने पानी से लें। पेट दर्द में लाभ होता है।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!