घरेलू नुस्खेचिकित्सा

पसलियों में पीङा होने पर हल्दी का उपयोग | Pasaliyon mein peena hone par haldee ka upayo | Use of turmeric for pain in the ribs

पसलियों में पीङा होने पर हल्दी का उपयोग

पसलियों में पीङा
  • हल्दी को गर्म पानी में मिलाकर गाढा लेप बनाकर जिन पसलियों में दर्द हो रहा है लेप करें। तुरंत लाभ होगा।
  • हल्दी को आक के दूध में मिलाकर पसलियों पर लेप करने से दर्द से राहत मिलेगी।
  • हल्दी के तेल की हल्के हाथ से पसलियों पर मालिश करने से दर्द से राहत मिलेगी।
  • हल्दी व अजवाइन 1-1 चम्मच और गेंदे की पत्तियाँ 50 ग्राम, तीनों को सरसों के तेल में डालकर आग पर इतना पकायें कि तीनों चीजें काली पङ जायें। गुनगुना रहने पर तेल को पसलियों पर लगा लें। अजवाइन, हल्दी व पत्तियों को सूखी रुई पर रखकर पट्टी बाँध लें। दर्द बंद हो जायेगा।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!