घरेलू नुस्खेचिकित्सा

पीलिया होने पर हल्दी का उपयोग | Peeliya hone par haldee ka upayog | Use of turmeric in jaundice

पीलिया होने पर हल्दी का उपयोग

पीलिया
  • हल्दी चौथाई चम्मच या तीन ग्राम को एक गिलास गरम पानी या दूध या मट्ठे में 2-3 बार सेवन करने से पीलिया में लाभ होता है।
  • हल्दी चूर्ण 3 ग्राम की फैंकी आधा किलो छाछ के साथ कुछ दिनों तक पिलाने से पीलिया में राहत पहुँचती है। एक चम्मच हल्दी को 2 चम्मच दही में मिलाकर चाटने से पीलिया में राहत मिलती है।
  • हल्दी, सौंठ, पीपल, आँवला, काली मिर्च और उत्तम लोहभस्म – इन सबको मिलाकर बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। डेढ ग्राम चूर्ण शहद के साथ दिन में तीन बार लेने से पीलिया का उग्र हादसा 3-7 दिन में शांत हो जाता है।
  • हल्दी और गेरू पीसकर शीशी में रख लें इसकी दो-दो सलाई सबुह-शाम आँखों में लगाएँ। पीलिया (कामला) रोग का परीक्षित नुस्खा है।
  • पीलिया के कारण आंखें पीली हो तो हल्दी घिसकर सलाई से आंखों में लगाएँ, तुरंत लाभ होगा।
  • हल्दी पच्चीस ग्राम गाय के मक्खन में मिलाकर सुबह निराहार लें तथा छाछ का सेवन करें।
  • हल्दी व गुङ को सफेद प्याज के रस में फेंटकर दिन में कई बार नाक से सूँघने व इसे सुबह-शाम पीने से लाभ होता है।

हल्दी के उपयोग से संबंधित अन्य आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!