घरेलू नुस्खेचिकित्सा

दाग-धब्बे-झाइयाँ में हल्दी का उपयोग | Use of turmeric in scars and freckles

दाग-धब्बे-झाइयाँ में हल्दी का उपयोग –

  • सूखी व दाग-धब्बे वाली त्वचा के लिये एक बङा चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, डेढ चम्मच संतरे के सूखे छिलके का पाउडर, 1-1 चम्मच दूध व दही मिला कर चेहरे व गर्दन पर लगाएँ। 10-15 मिनट में हल्के हाथ से रगङ कर पानी से धो लें।
  • हल्दी चूर्ण 10 ग्राम को पीपल या बङ के दूध में शाम को तर कर दें। सोने से पहले झाइयों पर मलें। एक सप्ताह में झाइयाँ दूर हो जाएँगी।
  • हल्दी चूर्ण 5 ग्राम, लाल चंदन का चूरा 5 ग्राम तथा केशर 1 ग्राम को दूध में पेस्ट बनाकर मुँह पर लगाएँ। इससे झाईं, धब्बे दूर होकर चेहरा कांतिमान हो जाएगा।
  • हल्दी, मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, कपूर का तेल मिलाकर लेप बनाएँ, इस लेप को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाएँगे।
  • हल्दी, बेसन, मलाई में सिरका मिलाकर लेप बनाएँ, इस लेप को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होकर रंग निखरता है।
  • काले दाग धब्बे हों तो हल्दी की गाँठ को पानी में घिसकर लेप लगाएँ। लाभ होगा।
  • पाँच बादाम रात को भिगो दें, सुबह उन्हें छीलकर पीस लें। इसमें एक चम्मच हल्दी तथा चार चम्मच दही मिला लें। धूप से झुलसी त्वचा पर लेप करें। तीन घंटे बाद धो दें, बहुत लाभ होगा।
  • हल्दी, चंदन का बुरादा, हरे नीम के पत्ते (प्रत्येक एक चम्मच) मिलाकर चेहरे पर मलें। सौंदर्य से चेहरा चमक उठेगा। कील, मुँहासे, दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। कुछ सप्ताह नियमित लगाने से चेहरे का कालापन भी दूर हो जाएगा।
  • हल्दी व तिल समान मात्रा में दूध या पानी डालकर पीसकर चेहरे पर मलने से झाँई-धब्बे दूर हो जाते हैं।
  • दूध की मलाई में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होकर सौंदर्य निखर उठता है।

हल्दी से संबंधित महत्त्वपूर्ण आर्टिकल
—————————————

Related Articles

error: Content is protected !!