घरेलू नुस्खेचिकित्सा

ह्रदय रोग होने पर हींग का उपयोग/Use of Asafoetida in heart disease

ह्रदय रोग (Use of Asafoetida in heart disease) होने पर हींग का उपयोग निम्नलिखित तरीके से करते हैं-

  • हींग दुर्बल ह्रदय को शक्ति देता है। हींग के प्रयोग से ह्रदय को शक्ति मिलती है इससे रक्त नहीं जमता और रक्त में धक्के नहीं पङते तथा रक्त संचार भली प्रकार व सरलता से होता है। यह रक्त को जमने से रोकता है।
  • हींग घी में भुनी हुई, अजवाइन, काला व सफेद जीरा तथा सेंधा नमक बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। तीन ग्राम चूर्ण ताजे पानी से लें। दिल बैठना, दर्द आदि में लाभ होता है।
  • हींग भुनी हुई, वायविडंग, काली मिर्च, कुठ, मैन्सिल, सेंधा नमक (प्रत्येक 10 ग्राम) सबको पीसकर छान लें। आधा ग्राम चूर्ण व आधा चम्मच शहद में मिलाकर चटाएँ। दिल की घबराहट दूर हो जाएगी।

हल्दी तथा हींग के उपयोग से संबंधित महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!