घरेलू नुस्खेचिकित्सा

विषैले जीवों के काटने पर हल्दी का उपयोग | Vishaile jeevon ke kaatane par haldee ka upayog | Use of turmeric on the bite of poisonous organisms

विषैले जीवों के काटने पर हल्दी का उपयोग

  • बिच्छू तथा सर्प आदि के काटने पर वेदना शांत करने के लिये हल्दी का धुआँ देते हैं।
  • साँप काटने पर रोगी की मृत्यु का भय हो तो दारु हल्दी, कूठ हल्दी, मुलेठी, तुलसी, गोतित्र को पीसकर गोली बनाकर रोगी को खिलाएँ, रोगी की स्थिति में सुधार होगा।
  • बर्र या बिच्छू ने काट लिया हो तो तुरंत हल्दी चूर्ण में नींबू का रस मिलाकर काटे हुए अंग पर लेप कर दें। विष का प्रभाव नहीं रहेगा तथा दर्द भी कम हो जाएगा।

हल्दी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!