घरेलू नुस्खेचिकित्सा

हल्दी का कान के दर्द में उपयोग कैसे करें? Haldee ka kaan ke dard mein upayog | Use of turmeric in earache

कान का दर्द…सुनते ही डर लगता है। यह दर्द अगर बढ़ जाए तो असहनीय पीड़ा में बदल जाता है। अगर आप कभी भी ऐसी किसी स्थिति में फंसे तो कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाकर तकलीफ को कम कर सकते हैं।

हल्दी का कान के दर्द में उपयोग

हल्दी का कान के दर्द में उपयोग –

एक चम्मच कसा हुआ कच्चा नारियल, एक चुटकी हल्दी, 1-2 टुकङे साबुत नमक को मिलाकर गरम करके, कपङे से रस निचोङ लें। 1-2 बूँदें कान में डालें और ऊपर से रूई रख दें। थोङी देर में कान का दर्द ठीक हो जाएगा।

एक गिलास पानी में दो छोटे चम्मच हल्दी डालकर उबाल लें। फिर गिलास के ऊपर सूती कपङा लपेट कर कान में भाप लगाने से कान दर्द में फौरन आराम मिलेगा।

हल्दी चूर्ण व फुलाई हुई फिटकरी का चूर्ण बराबर मात्रा में मिलाकर कान में डालने से कुछ ही दिनों में कान बहना बंद हो जाता है।

थोङी हल्दी लें उसे दुगुने पानी में बारीक पीसकर छान लें। इसके बराबर मात्रा में तिल का तेल मिलाकर धीमी आँच पर पकाएँ। जब हल्दी पक कर मात्र तेल रह जाए तो इसे छानकर शीशी में भर लें। गुनगुने तेल की 2-3 बूँदें कान में डालने से कान बहना, पीव, मवाद निकलना बंद हो जाएगा।

हल्दी को सरसों के तेल में भूनकर गुनगुना होने पर दो-दो बूँदें कान में डालने से कुछ ही दिनों में कान बहना बंद हो जाता है।

संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!