घरेलू नुस्खेचिकित्सा

बुखार में हल्दी का उपयोग | Bukhaar mein haldee ka upayog | Use of turmeric in fever

बुखार में हल्दी का उपयोग –

  • आमा हल्दी 1-1 ग्राम चूर्ण दूध या पानी के साथ दिन में 3-4 बार लेने से जीर्ण ज्वर उतर जाता है।
बुखार में हल्दी
  • दारु हल्दी का काढा 30-30 मिली. दिन में 2 बार या रसौत आधा-आधा ग्राम दिन में तीन बार पानी के साथ देने से मलेरिया ज्वर नहीं आता।
  • हल्दी चूर्ण एक चम्मच, तीन छुहारे, लहसुन की दो गाँठ, आधा किलो दूध में मिलाकर खूब उबालें, सहता गर्म रहने पर छुहारे खाकर दूध पीएँ एवं ओढकर सो जाएँ किन्तु ध्यान रखें कि बदन में हवा न लगे। बच्चों को इसकी आधी दवा दें। निमोनिया के लिए बहुत लाभदायक दवा है, 2-3 दिन लेने से निमोनिया पूर्ण ठीक हो जाता है।
  • ग्वारपाठे के रस में हल्दी मिलाकर रोगी को पिलाएँ, सिर व पंजों पर इस मिश्रण की मालिश करें। ज्वर में निश्चित लाभ होगा।
  • बुखार के बाद अधिक कमजोरी आ जाने पर दारु हल्दी में सौंफ, लौंग और दाल-चीनी मिलाकर, काढा बनाकर पिलायें।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!