घरेलू नुस्खेचिकित्सा

घाव में हल्दी का उपयोग | Ghaav mein haldee ka upayog | Use of Turmeric in Wounds|

घाव में हल्दी का उपयोग –

  • हल्दी के चूर्ण को घाव पर छिङकने से घाव जल्दी भरता है।
  • बङा जख्म होने पर हल्दी चूर्ण को तिल के तेल में मिलाकर गुनगुना गर्म करके उसमें रुई भिगोकर उसे नित्य जख्म पर रखकर पट्टी बाँधने से जख्म भर जाता है।
  • जख्म में कीङे होने पर हल्दी चूर्ण उस पर बुरकने से कीङे मर जाते हैं और जख्म जल्दी भर जाता है।
  • बरसात में या पानी में काम करते समय हाथ-पैरों की उंगलियों के बीच में घाव हो जाते हैं। हल्दी को घी में भूनकर घाव पर लगाने से लाभ होता है।
  • हल्दी व नारियल को बारीक पीसकर घाव या चोट पर लगाएँ।
  • हल्दी को तवे पर अच्छी तरह भूनकर उसका लेप बनाकर जख्म पर लगाने से जख्म ठीक हो जाता है।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!