घरेलू नुस्खेचिकित्सा

चेचक या खसरा में हल्दी का उपयोग | Chechak ya khasara mein haldee ka upayog | Use of turmeric in smallpox or measles

चेचक या खसरा में हल्दी का उपयोग –

  • चेचक या खसरा निकलने पर दिन में तीन बार एक-एक चम्मच हल्दी चूर्ण दें तथा वन हल्दी को पानी में मिलाकर उसका शरीर पर लेप करने से दाने जल्दी निकल आते हैं।
  • चेचक महामारी के दिनों में परिवार के सदस्यों, खासतौर पर बच्चों को बचाव के लिये हल्दी और ओंघा (अपामार्ग, चिरचिटा) बराबर मात्रा में पत्थर पर पीसकर माथे, पलकों, जिह्वा, पेट, हाथ-पैर, नाखूनों, गालों पर लगा दें। यदि दाने दिख जाएँ या बुखार आने लगे तो यह प्रयोग न करें।
  • हल्दी व आटे को गाय के कच्चे दूध के झाग से नर्म करके उबटन करने से चेचक के ताजा गड्डे भरने लगते हैं।
  • चेचक फैलने पर उससे बचने के लिये हल्दी और इमली के बीच समान मात्रा में पीसकर निकलने पर हल्दी और इमली के बीजों का चूर्ण देने से चेचक शीघ्र ठीक हो जाती है।
  • चेचक दे दानों में घाव हो गए हों तो हल्दी और पान का सूखा कत्था, बारीक पीस कर घावों पर सूखा ही बुराएँ, घाव ठीक हो जाएँगे।
  • करेले के पत्तों का रस 10 से 20 ग्राम में हल्दी का चूर्ण 1 से 3 ग्राम तक मिलाकर पिलाने से खसरा दूर हो जाता है।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!