इतिहासराजस्थान का इतिहास

मुंशी देवी प्रसाद

मुंशी देवी प्रसाद – मुंशी देवीप्रसाद का जन्म 1847 ई. में जयपुर राज्य में हुआ था। उनके पिता का नाम नत्थनलाल था, जिनसे उन्होंने उर्दू, फारसी और अरबी भाषायें सीखीं तथा अपनी माता से हिन्दी भाषा सीखी। 16 वर्ष की आयु में ही वे टोंक राज्य की सेवा में नियुक्त हो गये।

मुंशी देवी प्रसाद

1879 ई. में जोधपुर राज्य की सेवा में चले आये, जहाँ उन्होंने काफी उन्नति की। मुंशी देवीप्रसाद ने कई फारसी ग्रन्थों का हिन्दी भाषा में अनुवाद किया जिनमें बाबरनामा, हुमायूँनामा, जहाँगीरनामा, औरंगजेबनामा आदि प्रमुख हैं।

हिन्दी भाषा में उन्होंने स्वतंत्र रूप से जोधपुर नरेश जसवंतसिंह की जीवनी, उदयपुर तथा जयपुर के शासकों की जीवनी, मारवाङ की जातियों और उपजातियों का वृतांत आदि लिखा। उनके द्वारा रचित स्वप्न राजस्थान आधुनिक राजपूत शासकों के चरित्र का विशुद्ध रूप प्रस्तुत करता है। 1923 में उनका स्वर्गवास हो गया।

सूर्यमल्ल मिश्रण का परिचय

References :
1. पुस्तक - राजस्थान का इतिहास, लेखक- शर्मा व्यास
Online References
wikipedia : मुंशी देवी प्रसाद

Related Articles

error: Content is protected !!