आधुनिक भारतइतिहासराजस्थान का इतिहास

रामनाथ रतनू कौन थे

रामनाथ रतनू

रामनाथ रतनू – रामनाथ रतनू का जन्म 1860 ई. में सीकर के एक साधारण जागीरदार परिवार में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में और बाद की शिक्षा गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर में हुई थी। बाद में उन्होंने 14 वर्ष तक जयपुर में नोबल स्कूल में प्रधानाध्यापक का काम किया। इस पद पर काम करते हुए रामनाथ रतनू ने राजस्थान का इतिहास लिखा।

जयपुर नरेश माधोसिंह की विशेष कृपा न देखकर रामनाथ रतनू जोधपुर राज्य की सेवा में चले गये। वहाँ से ईडर और फिर किशनगढ राज्य की सेवा में रहे। 1910 ई. में उनका स्वर्गवास हो गया। रामनाथ रतनू द्वारा रचित राजस्थान का इतिहास वंश भास्कर अथवा वीर-विनोद की भाँति विशाल न होते हुये भी महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक कृति है।

References :
1. पुस्तक - राजस्थान का इतिहास, लेखक- शर्मा व्यास

Related Articles

error: Content is protected !!