घरेलू नुस्खेचिकित्सा

सौंदर्य में हल्दी का उपयोग | Saundary mein haldee ka upayog | Use of turmeric in beauty

सौंदर्य में हल्दी का उपयोग –

हल्दी की रंगत चेहरे और शरीर पर कांति लाती है इसलिए हर खास अवसर पर हल्दी का किसी भी रूप में इस्तेमाल आकर्षण को बढा देता है।

  • एक चम्मच हरे धनिये की पत्तियों के रस में एक चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर रात में चेहरे पर लगाने से मुँहासे, ब्लैक हैड्स तथा त्वचा की खुश्की दूर होती है साथ ही त्वचा के कालेपन में कमी आती है और चेहरे की चमक बढ जाती है।
  • हल्दी को दूध में पीसकर शरीर पर लेप करें, शरीर की दुर्गन्ध दूर होती है। यह त्वचा की गहरी सफाई करके खिली-निखरी रंगत देगा।
  • हल्दी में नीबू का रस मिलाकर चेहरे व गर्दन पर मलें, चेहरे के दाग-धब्बे हल्के हो जाएँगे।
  • बेसन एक चम्मच, नीबू का रस आधा चम्मच व दही एक चम्मच और चुटकी भर हल्दी मिलाकर गर्दन पर लगाएँ तथा सूखने पर हल्के हाथ से रगङ कर धो लें। गर्दन का मैल निकल जाएगा।
  • मलाई में चुटकी भर हल्दी, ग्लिसरीन, शहद, गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से रंग में निखार आता है व त्वचा चमक उठती है।
  • हल्दी को दूध की मलाई में नीबू की कुछ बूँदें मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल व कांतिमय होती है। इससे शुष्क त्वचा भी कोमल हो जाती है।
  • एक चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी, नीबू का रस, सरसों का तेल, गुलाब जल प्रत्येक की दो-दो बूँदें मिलाकर लगाने से चेहरे पर अनोखी चमक आ जाती है।
  • हल्दी में मूँगफली पाउडर, आटा व दूध मिलाकर लेप गर्दन पर लगाएँ और कुछ देर बाद धो लें। गर्दन का कालापन दूर हो जायेगा।
  • कच्ची हल्दी की एक किलो गाँठ को पीसकर रस निकाल लें, एक उबाली देकर ठंडा होने पर तीन सौ ग्राम शहद मिलाकर बोतलों में भर दें। गर्मियों में अनार या फालसा या अन्य किसी शरबत में हल्दी ज्यूस की दो चम्मच मिलाकर पी जाएँ। शरीर की सारी गर्मी पेशाब व पसीने से निकल जाएगी और घमौरियाँ नहीं होंगी।
  • खट्टे दही में थोङी सी हल्दी व बेसन डालकर उबटन करें।
  • संतरे के सूखे छिलकों का चूर्ण एक चम्मच, बेसन 2 चम्मच, एक चम्मच मलाई, सरसों के तेल में मिलाकर उबटन करें।
  • हल्दी की गाँठ को दूध में डाल दें, जब फूल जाए तो पीस लें। इसमें मैदा व सरसों का तेल मिलाकर लेप बना लें और साबुन की जगह स्नान करते समय सारे शरीर पर मलें।
  • भीगी हुई मुलतानी मिट्टी, एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच चंदन का चूरा, दो बूँदें नीबू और चार बूँदें गुलाब जल मिलाकर उबटन करें।
  • हल्दी का उबटन लगाकर धूप में न जाएँ नहीं तो त्वचा में कालापन आ जाएगा।
  • हल्दी चूर्ण, चंदन का बुरादा, नीम के पिसे हरे पत्ते (प्रत्येक दो चम्मच) मिलाकर चेहरे पर मलें। चेहरे का कालापन दूर होकर सौंदर्य से चेहरा चमक उठागा।
  • साँवलेपन को दूर करने के लिये दो चम्मच खीरे के रस में एक चम्मच नीबू का रस व चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएँ। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इसका असर साफ नजर आने लगेगा।
  • सूखी त्वचा के लिये जौ का आटा, मलाई, बादाम, चिरौंजी एवं चुटकी भर हल्दी डालें। यह उबटन एंटीसैप्टिक का काम भी करेगा।
  • हल्दी चूर्ण, मसूर की दाल, बेसन ये तीनों 10-10 ग्राम नारियल के पानी में रात में भिगो दें। सुबह बारीक पीसकर नहाने से पहले लगाएँ।
  • हल्दी चूर्ण, बेसन में गाजर और टमाटर का रस मिलाकर मुखलेप के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

हल्दी से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल


Related Articles

error: Content is protected !!