इतिहासमध्यकालीन भारत

मुहम्मद गौरी के द्वारा किये गये युद्ध

मुहम्मद गौरी के बारे में हमने पहले वाली पोस्ट में लिख दिया है, मुहम्मद गौरी के बारे में आप वहां से पढ सकते हैं।

मुहम्मद गौरी का इतिहास (1173-1206 ई.)

तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ई. में गौरी एवं पृथ्वीराज चौहान के मध्य हुआ था, इस युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की विजय हुई थी।

तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ई. में गौरी एवं पृथ्वीराज चौहान के मध्य हुआ, जिसमें गौरी की विजय हुई थी।

चंदावर का युद्ध 1194 ई. में गौरी एवं जयचंद के मध्य हुआ था, जिसमें गौरी विजयी हुआ था।

Related Articles

error: Content is protected !!