इतिहासदिवसनवम्बरसम सामयिकी

12 नवम्बर : विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया जाता है

विश्व निमोनिया दिवस को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के तौर पर निमोनिया की गंभीरता उजागर करने के लिए मनाया जाता है । इस दिवस को पहली बार बाल निमोनिया (जीसीसीपी) के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन द्वारा आयोजित किया गया था। इस दिवस को प्रतिवर्ष मनाने के लिए 12 नवम्बर का चयन किया गया है।

निमोनिया क्या है ?

निमोनिया तीव्र श्वसन संक्रमण है, जो कि फेफड़ों को प्रभावित करता है। आमतौर पर अल्वियोली (कूपिका) (फेफड़ों में छोटी थैली) में श्वास के दौरान हवा भर जाती हैं, हालांकि निमोनिया में अल्वियोली में मवाद और द्रव भर जाता है, जो कि सांस लेने में कठिनाई पैदा करता है तथा ऑक्सीजन लेने में कमी करता है। निमोनिया वायरस, बैक्टीरिया और कवक सहित कई संक्रामक एजेंटों के कारण होता है।

  • निमोनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाएं। यह विश्व में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की मृत्यु का कारण है। 
  • निमोनिया से निपटने के लिए कार्रवाई करनी चाहिये।

निमोनिया से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • 12 नवंबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Keep the Promise Stop Pneumonia Now”।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य निमोनिया की गंभीरता के बारे में वैश्विक जागरूकता या रोकथाम एवं उपचार को बढ़ाना तथा इससे बचने के लिए कार्यवाही करना है।
  • निमोनिया पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली घातक बीमारियों में से एक है।
  • विश्व स्वास्थ संगठन (W.H.O.) के अनुसार, वर्ष 2015 में निमोनिया से 5 वर्ष से कम आयु वर्ष के अनुमानित 920136 बच्चों की मृत्यु हो गई है।
  • विश्व में निमोनिया पांच साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण है। 
    निमोनिया से वर्ष 2015 में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के 920136 बच्चों की मृत्यु हुयी, जो कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का 16% है।
    निमोनिया को आसानी से रोका जा सकता है और बच्चों में होने वाली मृत्यु का उपचार संभव है तथा फिर भी हर बीस सेकंड में संक्रमण से एक बच्चा मर जाता है।
    निमोनिया से बच्चे को बचाया जा सकता है; इसे सरल हस्तक्षेप से रोका जा सकता है तथा कम लागत, कम तकनीक वाली दवाओं और देखभाल से उपचारित किया जा सकता है।

Reference : https://www.indiaolddays.com/

Related Articles

error: Content is protected !!