आधुनिक भारतइतिहास
फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
फोर्ट विलियम कॉलेज
फोर्ट विलियम कॉलेज (Fort William College) की स्थापना 10 जुलाई 1800 ई. में लॉर्ड वेलेजली ने कलकत्ता में की थी। इस कॉलेज में प्राचीन विधाओं एवं भाषाओं का अध्ययन किया जाता है। इस कॉलेज का उद्देश्य ब्रिटिश नागरिकों (कंपनी के असैनिक अधिकारियों) को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना था।
